Mobile CPU IC Technology - Hindi / English
CPU IC को Category में बाटा गया है
- Main Category -वह IC जो आउटपुट देती है जिसके कारण jumper नहीं किया जा सकता | यह सिर्फ या तो Rehot/Resold/Replace कर सकते है
- CPU IC
- Power IC ,
- RF IC,
- Audio IC,
- BT / WIFI / GPS IC ,
- RTC IC ,
- Crystal IC,
2. Sub Category - इसे ESD/EMIF/ Filter IC भी कहते है को एक प्रोटेक्टर की
तरह अपने सेक्शन को प्रोटेक्ट करती है इसके करब होने पर jumper कर सकते है
-
· Sim IC,
- Keypad IC,
- MMC IC,
- Display IC,
- Ringer
- Mic
- Speaker
- Vib IC,
- PFO/PA IC
Regulator Category - वह IC जो वोल्टेज को कम या ज्यादा करने का काम करती है
इसे jumper नहीं कर सकते |
- Charging IC
- Camera IC ,
- Light IC,
CPU Processor company -
• Samsung - Exynos
• Apple -
A4,A5,A6,A7,A8,A9,A10 (Design by Apple , Manufacture by Samsung )
•
Qualcomm Snapdragon - MSM / QSC
• Mediatek
- MT6xxx
•
Spreadtrum - SCxxx
•
RDA/ Coolsend- CTxxx
•
Kirin – Kirinxxx CPU IC
अगर लोकल मार्किट में नहीं मिले तो पहेले इइंडियन वेबसाइट ebay में सर्च करो और अगर वह भी नहीं मिले तो चाइना वेबसाइट Aliexpress में सर्च करे |
CPU प्रोसेसर लेते समय इन बातो का ध्यान रखना चहिये
• Architecture – जैसा की बताया गया है एक company है ARM जो सभी company को जो प्रोसेसर बनती है उनको एक लाइसेंस के जरिये एक डिजाईन / नशा देती है ARM company के डिजाईन भी साल दर साल आछे होते जा रहे है जैसे पहेले cortex A5 , A6 , A8 ,A11 , A53,A57,A59 , यह नंबर जितना बड़ा होगा उतना हे प्रोसेसर का डिजाईन उतना ही अच्छा होगा
Technology –प्रोसेसर में बहुत छोटे मिलियन कॉम्पोनेन्ट लगे होते है और यह जितने छोटे होते है उतना आपका प्रोसेसर अच्छा काम करेगा l सैमसंग नंबर 1 पर चल रहा है सैमसंग सब से छोटे कॉम्पोनेन्ट बनती है जिनका साइज़ 14 नानो मीटर का है पर अब QUALCOMM ने अपना लेटेस्ट CPU 835 लाया है जिस में 10 नानो मीटर साइज़ के कॉम्पोनेन्ट लगे है जिस से पॉवर का कंसम्पशन बहुत कम हो गे है इससे बैटरी को अधिक बैकअप मिलता है | Media-Tek होता है कभी 26 या 28 नानो मीटर पर l
Core’s – कोर प्रोसेसर हाथ जैसा काम करता जैसे ड्यूल कोर
प्रोसेसर एक बार में २ काम करता है Quad कर प्रोसेसर 4 काम
और Octa कोर प्रोसेसर 8 काम एक बार में करता है l कोर जितना ज्यादा बड़ा होगा प्रोसेसर उतना अच्छा होगा l
Ghz (Clock Spped)- एक प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड कितनी ज्यादा होगी
वह उतना तेज काम करेगा l जैसे – 1.5 GHz
ज्यादा अच्छा माना जाएगा, 1.2 GHz प्रोसेस्सर के मुकाबले l
Some companies, like
Nvidia, Samsung, and Texas Instruments simply license and adopt the ARM
CPU reference design, whereas others, like Qualcomm and Marvell, license
only the instruction set and create their own processors to fit them.